कार हादसे में हरियाणा की दंपती व पुत्री घायल

खबरों की दुनिया, हल्द्वानी

नैनीताल से घूम कर लौट रहे हरियाणा के पर्यटकों की कार हादसे का शिकार हो गई। हादसे में दंपति और उनकी पुत्री घायल हो गई। उपचार के लिए उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया गया।

जानकारी के अनुसार मगंलवार को वैभव बंसल निवासी गुरुग्राम हरियाणा अपनी पत्नी शुभी बंसल व पुत्री नाईसा के साथ नैनीताल से घूम कर लौट रहे थे। नगर से दो किलोमीटर दूर  सामने से आ रही कार को बचाने में उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई। दूसरी कार भी क्षतिग्रस्त हो गई, उसमें बैठे लोगों को भी मामूली चोटें आईं। मौका देखकर चालक वाहन सहित फरार हो गया। इस हादसे में वैभव बंसल व अन्य घायल हो गए। नैनीताल से आ रहे पर्यटक दंपती अपने वाहन से घायलों को सीएचसी लाए। थानाध्यक्ष विजय सिंह मेहता ने बताया कि सभी पर्यटक सुरक्षित हैं।

 

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें