
खबरों की दुनिया, हल्द्वानी
उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल कांग्रेस पर लगातार हमला कर रहे हैं। खासकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को लेकर वह लगातार तीखी बयानबाजी कर रहे हैं। हाल में ही उन्होंने अपने एक बयान में हरीश रावत को राजनीति से संन्यास लेकर राम भजने की सलाह तक दे डाली थी। अब मंत्री सुबोध उनियाल ने फिर से पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता हरीश रावत को लेकर बड़ा बयान दिया है। इस बार सुबोध उनियाल ने हरीश रावत को भ्रष्टाचार का दूसरा नाम बताया है।
कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल शुक्रवार को उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी एवं पुस्तक मेला कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे। उन्होंने मंच से अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए उनका नाम भ्रष्टाचार से जोड़ा। सुबोध उनियाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि जो व्यक्ति शराब माफिया, खनन माफिया और स्थानांतरण उद्योग में लिप्त रहा हो, उससे बड़ा भ्रष्टाचारी कोई नहीं हो सकता। उन्होंने कहा जिस व्यक्ति के शासनकाल में विधायकों की खरीद-फरोख्त हुआ हो, उसे भ्रष्टाचार के मामलों में बोलने का कोई अधिकार नहीं है।



