भ्रष्टाचार का दूसरा नाम हरीश रावत : उनियाल

खबरों की दुनिया, हल्द्वानी

उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल कांग्रेस पर लगातार हमला कर रहे हैं। खासकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को लेकर वह लगातार तीखी बयानबाजी कर रहे हैं। हाल में ही उन्होंने अपने एक बयान में हरीश रावत को राजनीति से संन्यास लेकर राम भजने की सलाह तक दे डाली थी। अब मंत्री सुबोध उनियाल ने फिर से पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता हरीश रावत को लेकर बड़ा बयान दिया है। इस बार सुबोध उनियाल ने हरीश रावत को भ्रष्टाचार का दूसरा नाम बताया है।

कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल शुक्रवार को उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी एवं पुस्तक मेला कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे। उन्होंने मंच से अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए उनका नाम भ्रष्टाचार से जोड़ा। सुबोध उनियाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि जो व्यक्ति शराब माफिया, खनन माफिया और स्थानांतरण उद्योग में लिप्त रहा हो, उससे बड़ा भ्रष्टाचारी कोई नहीं हो सकता। उन्होंने कहा जिस व्यक्ति के शासनकाल में विधायकों की खरीद-फरोख्त हुआ हो, उसे भ्रष्टाचार के मामलों में बोलने का कोई अधिकार नहीं है।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें