
खबरों की दुनिया, हल्द्वानी
“शौक बड़ी चीज़ है जनाब, लेकिन सड़क को सर्कस समझने की भूल मत करिए…” नैनीताल रोड पर एक युवक ने अपने ‘बीयर स्टंट’ से ऐसा ही कुछ कर डाला — एक हाथ से बाइक दौड़ाई, दूसरे से बीयर उठाई और तीसरे (दिमाग) को पूरी तरह छुट्टी पर भेज दिया! सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में युवक बेधड़क बाइक दौड़ा रहा है — ट्रैफिक से भरी सड़क और हाथ में बियर की बोतल। मजे की बात ये कि वह सिर्फ पी ही नहीं रहा था, बल्कि बोतल उठाकर बार-बार चेक भी कर रहा था कि कितनी ‘खुशियां’ बची हैं!
पीछे से आया ‘वायरल वारियर’
बाइक के पीछे चल रहे एक सज्जन ने जब यह नज़ारा देखा, तो उन्होंने फोन निकाला और ‘वीडियोग्राफी’ शुरू कर दी। कुछ ही घंटों में वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
बीयर गई, चालान आया
पुलिस ने युवक को पकड़कर पुलिस अधिनियम के तहत चालानी कार्रवाई की। साथ ही थाने में उसकी काउंसलिंग भी की गई — यानी नसीहतें दी गईं और समझाया गया कि ‘सड़क पर स्टंट नहीं, संयम दिखाओ।’ युवक ने अपनी गलती मानी और भविष्य में ऐसा न करने का वादा किया। पुलिस ने चेतावनी दी कि अगली बार ‘बीयर बाइक शो’ करने पर सख्त कानूनी कार्रवाई होगी।



