खबरों की दुनिया, हल्द्वानी
सतर्कता अधिष्ठान (विजिलेंस) सेक्टर हल्द्वानी की टीम ने रिश्वतखोरी के मामले में कार्रवाई करते हुए दो फॉरेस्ट गार्डों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।जानकारी के अनुसार, फॉरेस्ट गार्ड दीपक जोशी और फॉरेस्ट गार्ड भुवन चन्द्र भट्ट को ₹20,000 की रिश्वत लेते हुए मस्टा वन बेरियर, ग्राम चौकी, जनपद चम्पावत से पकड़ा गया। सूत्रों के मुताबिक, दोनों फॉरेस्ट गार्डों के खिलाफ शिकायत प्राप्त होने के बाद विजिलेंस की टीम ने ट्रैप की योजना बनाई। योजनाबद्ध तरीके से की गई इस कार्रवाई में दोनों कर्मियों को रिश्वत की रकम लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया। जानकारी के अनुसार विजिलेंस के निदेशक को एक व्यक्ति ने शिकायत भेजी कि वन बैरियर पर उनकी लकड़ी की गाड़ी छोड़ने के एवज में बैरियर पर तैनात फॉरेस्ट गार्ड दीपक जोशी निवासी ग्राम लटोली जनपद चंपावत व फाॅरेस्ट गार्ड भुवन चंद्र भट्ट वर्तमान निवासी जूप वार्ड नियम एमईएस कैंप रिश्वत की मांग कर रहे हैं। निदेशक ने हल्द्वानी सेक्टर के पुलिस अधीक्षक को तत्काल ट्रेप टीम गठित कर कार्रवाई के निर्देश जारी किए। शनिवार को विजिलेंस टीम ने दोनों आरोपियों को मस्टा वन बैरियर से शिकायतकर्ता से 20 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।


