मुनस्यारी एसडीएम की तबीयत बिगड़ी, एयरलिफ्ट से भेजा हल्द्वानी

खबरों की दुनिया, पिथौरागढ़/हल्द्वानी

मुनस्यारी के एसडीएम वैभव कांडपाल की गुरुवार की सुबह अचानक तबीयत बिगड़ गई। उनका ब्लड प्रेशर तेज होने और सांस लेने में दिक्कत के कारण उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुनस्यारी लाया गया। चिकित्सकों ने उनकी स्थिति को देखते हुए उन्हें उच्च चिकित्सा केंद्र भेजने की सलाह दी। उन्हें एयर लिफ्ट कर हल्द्वानी के एसटीएच भेजा गया, जहां उनका उपचार चल रहा है।

अपर जिला अधिकारी पिथौरागढ़ योगेंद्र सिंह ने बताया कि प्रशासन की तत्परता से उन्हें तुरंत उपचार के लिए हेलीकॉप्टर से हल्द्वानी भेजा गया। कहा कि विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उनके इलाज में जुटी है। अपर जिलाधिकारी ने बताया कि फिलहाल उनकी हालत स्थिर है। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग लगातार उनकी स्थिति पर निगरानी बनाए हुए हैं। उल्लेखनीय है कि एसडीएम वैभव चुनाव ड्यूटी में लगे हुए थे। इधर मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी के प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि उन्हें अस्पताल में तुरंत ही उपचार उपलब्ध कराया गया। जरूरी जांच की जा रही है। उनको अस्पताल में भर्ती किया गया है।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें