पत्नी से मिलने हल्द्वानी आए यूएस नगर के व्यापारी की मौत

पारिवारिक विवाद में जहर खाने की बात आ रही है सामने

खबरों की दुनिया, हल्द्वानी

पत्नी और बच्चों से मिलने ऊधमसिंह नगर से हल्द्वानी पहुंचे एक व्यापारी की अज्ञात कारणों के चलते मौत हो गई। हालत बिगड़ने पर व्यापारी को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी। पुलिस की प्राथमिक जांच में पारिवारिक विवाद के बाद जहर खाने की बात सामने आ रही है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सौंप मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जोशियों वाली गली जसपुर ऊधमसिंह नगर निवासी विकास कुमार (45 वर्ष) जसपुर में व्यापार करते थे। जबकि उनकी पत्नी अपने बच्चों के साथ हल्द्वानी के मुखानी थानाक्षेत्र में किराए में रहती हैं और एक स्कूल में शिक्षिका हैं। बताया जाता है कि शनिवार की शाम विकास अपनी पत्नी और बच्चों से मिलने आए थे। शनिवार रात को संदिग्ध परिस्थितियों में विकास ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। तबियत बिगड़ी तो परिजन उन्हें डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय लेकर पहुंचे। अस्पताल में उपचार के दौरान रविवार सुबह विकास की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि परिवार में विवाद के बाद कारोबारी ने आत्मघाती कदम उठाया। मेडिकल चौकी प्रभारी बीएस मेहता ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। घटना की जांच की की जा रही है।

 

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें