
खबरों की दुनिया, भीमताल
नैनीताल जिले के धारी ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत दीनी तल्ली में शुक्रवार सुबह गुलदार के हमले की एक गंभीर घटना सामने आई। तोक धुरा क्षेत्र की निवासी हेमा देवी (35), पत्नी गोपाल सिंह, पर घर के समीप ही गुलदार ने हमला कर दिया। बाद में महिला का शव लगभग पांच किलोमीटर दूर जंगल क्षेत्र से बरामद किया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हेमा देवी रोज़ की तरह सुबह मवेशियों के लिए चारा लेने जा रही थीं। इसी दौरान घर से कुछ दूरी पर पहले से मौजूद गुलदार ने अचानक हमला कर दिया। मौके पर मौजूद परिजन ने शोर मचाकर और पत्थर फेंककर गुलदार को भगाने का प्रयास किया, लेकिन वह महिला को जंगल की ओर ले गया। घटना की सूचना मिलने पर ग्रामीण बड़ी संख्या में जंगल की ओर खोज अभियान के लिए निकले। करीब डेढ़ घंटे की तलाश के बाद महिला का शव जंगल में मिला। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि इलाके में लंबे समय से गुलदार की गतिविधियां देखी जा रही थीं, जिसकी जानकारी वन विभाग को दी गई थी। आरोप है कि समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए गए। नथुवाखान के वन क्षेत्राधिकारी विजय भट्ट ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम को मौके पर भेज दिया गया है और आगे की आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

