सीबीआई अधिकारी बनकर हड़पे 20 लाख रुपये

रिटायर्ड खाद्य कर्मी को किया भयभीत

खबरों की दुनिया, रुद्रपुर

खाद्य विभाग से सेवानिवृत्त कर्मी को सीबीआई अधिकारी बताकर लाखों रुपये की साइबर ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार नरसिंह बाड़ी बड़ी मुखानी हल्द्वानी निवासी 80 वर्षीय धन सिंह बिष्ट खाद्य विभाग से सेवानिवृत्त हुए हैं और परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने बताया कि 7 दिसंबर 2025 की दोपहर 12 बजे मोबाइल पर सुनीता कुमारी नाम की महिला की कॉल आयी। बताया कि वह नई दिल्ली ब्रांच दरियागंज से है और आधार कार्ड का प्रयोग मनी लॉन्ड्रिंग में किया गया है। थोड़ी ही देर बाद एक सीबीआई अधिकारी की कॉल आती है और धमकाया कि यदि घर से बाहर या फिर किसी को भी मनी लॉन्ड्रिंग की जानकारी दी तो सीबीआई की टीम तत्काल गिरफ्तारी कर लेगी। फर्जी अधिकारी ने यह भी बताया कि मामला रफा हो सकता है, लेकिन इसका खर्च करना पड़ेगा। जिसके बाद सीबीआई अधिकारी ने बैंक खातों की जानकारी ली और बीस लाख रुपये से अधिक की साइबर ठगी कर दी। बाद में पता चला कि साइबर ठगों ने ठगी को अंजाम दिया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर साइबर क्राइम थाना सेल ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें