33 आईएएस अधिकारियों के कार्यभार में परिवर्तन

चंपावत समेत कई जिलों के जिलाधिकारी बदले

खबरों की दुनिया, हल्द्वानी

शासन ने गुरुवार को 33 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। मुख्य सचिव आनंद वर्धन से जलागम वापस लिया गया है। इसके अलावा कई सचिवों के दायित्व में फेरबदल किया गया है। चंपावत के जिलाधिकारी नवनीत पांडे का स्थानांतरण हो गया है। उन्हें अपर सचिव कार्मिक एवं सतर्कता विभाग बनाया गया है। उनकी जगह ऊधमसिंह नगर के सीडीओ रहे मनीष कुमार को चंपावत का डीएम बनाया गया है जबकि मनीष कुमार की जगह दिवेश शाशनी को ऊधमसिंह नगर का मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया है। इसके अलावा रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी सौरभ गहरवार को प्रबंध निदेशक सिडकुल आयुक्त उद्योग बनाया गया है उनकी जगह प्रतीक जैन को रुद्रप्रयाग का जिला अधिकारी नियुक्त किया गया है। उत्तरकाशी के डीएम मेहरबान सिंह बिष्ट को अपर सचिव ऊर्जा, सहकारिता निदेशक, उरेड़ा, निबंधक सहकारिता बनाया गया है। उनकी जगह प्रशांत कुमार आर्य को जिलाधिकारी उत्तरकाशी का दायित्व सौंपा गया है। इसके अलावा दीप्ति सिंह को महानिदेशक शिक्षा व स्वाति एस भदौरिया को पौड़ी का डीएम बनाया गया है।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें