शासन ने देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल को भेजा नोटिस

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के प्रोटोकॉल का मामला

खबरों की दुनिया, हल्द्वानी

शासन ने देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल को नोटिस भेजा है। उन पर आरोप है कि 12 जून को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के देहरादून के दौरे के दौरान उन्होंने उचित सम्मान प्रोटोकॉल मानकों का उल्लंघन किया। इसके अलावा आरोप है कि उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष को फोन पर उचित सम्मान जनक तरीके से जानकारी भी नहीं दी। इसीलिए सचिव विनोद कुमार सुमन ने डीएम को जवाब तलब किया है। डीएम देहरादून को लोकसभा अध्यक्ष के स्टाफ द्वारा दो दिन मोबाइल और टेलीफोन पर 7 फोन किए गए, लेकिन उन्होंने मीटिंग में व्यस्त होने की बात कहकर अनसुना कर दिया गया। ये फोन मोबाइल और लैंडलाइन पर किए गए थे। 10 जून व 11 जून के बाद में सीएम ऑफिस को ये प्रकरण बताया गया। इसके बाद डीएम देहरादून ने कॉल बैक किया। आरोप है कि डीएम का व्यवहार भी बेहद खराब था। डीएम लोकसभा अध्यक्ष को रिसीव करने भी नहीं पहुंचे। प्रोटोकॉल सचिव विनोद कुमार सुमन का कहना है कि इस मामले में जिलाधिकारी से जवाब मांगा था। जिलाधिकारी देहरादून ने इसका जवाब दे दिया है। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि जवाब देने के बाद आगे की क्या प्रक्रिया होगी। उधर इस पूरे मामले को लेकर जिलाधिकारी देहरादून को फोन किए जाने के बाद फोन का कोई भी उत्तर नहीं दिया गया है।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें