कार सवार से लूटी सोने की चैन

खबरों की दुनिया, रुद्रपुर

कोतवाली इलाके में एक बार फिर चेन लुटेरों ने अपनी दस्तक देते हुए कार सवार से सोने की चेन लूट ली और मौके से फरार हो गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश तेज कर दी है।

जानकारी के अनुसार नई बस्ती पीलीभीत यूपी निवासी ओम प्रकाश आनंद ने बताया कि छह जुलाई की रात्रि साढ़े ग्यारह बजे वह अपने दोस्त मनोज के साथ अपनी कार से रुद्रपुर से पीलीभीत जा रहा था तभी संजय नगर खेड़ा के समीप आइसक्रीम की दुकान पर उसने कार रोकी। वह जैसे ही आइसक्रीम लेने को कार से उतरा। तभी बाइक सवार दो युवक आए और एक ने झपट्टा मारते हुए उसके गले से सोने की चैन लूट ली और धमकी देते हुए फरार हो गए। जब उसने देखा कि सोने की चैन का छोटा सा टुकड़ा गले में फंस गया, जबकि बाकी चेन बदमाश ले गए। बताया कि काफी दूर तक कार से बाइक का पीछा भी किया, लेकिन बदमाश फरार हो चुके थे। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू कर दिया है।

———–

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें