खबरों की दुनिया, रुद्रपुर
कोतवाली इलाके में एक बार फिर चेन लुटेरों ने अपनी दस्तक देते हुए कार सवार से सोने की चेन लूट ली और मौके से फरार हो गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश तेज कर दी है।
जानकारी के अनुसार नई बस्ती पीलीभीत यूपी निवासी ओम प्रकाश आनंद ने बताया कि छह जुलाई की रात्रि साढ़े ग्यारह बजे वह अपने दोस्त मनोज के साथ अपनी कार से रुद्रपुर से पीलीभीत जा रहा था तभी संजय नगर खेड़ा के समीप आइसक्रीम की दुकान पर उसने कार रोकी। वह जैसे ही आइसक्रीम लेने को कार से उतरा। तभी बाइक सवार दो युवक आए और एक ने झपट्टा मारते हुए उसके गले से सोने की चैन लूट ली और धमकी देते हुए फरार हो गए। जब उसने देखा कि सोने की चैन का छोटा सा टुकड़ा गले में फंस गया, जबकि बाकी चेन बदमाश ले गए। बताया कि काफी दूर तक कार से बाइक का पीछा भी किया, लेकिन बदमाश फरार हो चुके थे। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू कर दिया है।
———–







