खबरों की दुनिया, हल्द्वानी
शहर के एक बड़े होटल में जीएम के पद पर तैनात दुष्कर्म के आरोपी रोहित बेलवाल को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उस पर दिल्ली में रहने वाली युवती से दुष्कर्म करने का आरोप है। युवती को जीएम ने इवेंट कराने का झांसा देकर शहर बुलाया था। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
दिल्ली निवासी 27 वर्षीय युवती ने पुलिस को बताया था कि वह इवेंट मैनेजमेंट का काम करती है। मंगलवार को नैनीताल रोड स्थित एक बड़े होटल के जीएम सवाल्दे रामनगर निवासी रोहित बेलवाल ने उसे इवेंट कराने के नाम पर हल्द्वानी बुलाया। उसे दूसरे होटल में ठहराया। आरोप लगाया कि मंगलवार रात रोहित जबरन उनके कमरे में घुस गया। कमरे में बैठकर शराब पी और दुष्कर्म किया। युवती के चीखने-चिल्लाने पर आरोपी रोहित मौके से फरार हो गया। युवती ने पुलिस को सूचना दी। कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि युवती की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया और न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया।







