खबरों की दुनिया, हल्द्वानी/खटीमा
रेलवे ट्रेक के किनारे प्लास्टिक के कट्टे में युवती का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के लिए मोर्चरी में रखवा दिया
खटीमा के ग्राम खेतलखंडा खाम से लगे रेलवे ट्रैक के किनारे पड़े प्लास्टिक के कट्टे से भीषण दुर्गंध आने पर लोगों ने पुलिस को सुचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब कट्टे को खोला तो उसमें एक युवती का शव बरामद हुआ। जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सीओ भूपेंद्र सिंह धोनी ने घटना स्थल का तत्काल मुआयना किया और कार्रवाई के लिए दिशा निर्देश दिए। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया। जहां काफी मशक्कत के बाद देर शाम युवती की शिनाख्त पकड़िया निवासी सुनीता पत्नी आनन्द तोमर के रूप में हुई। बताया जाता है कि मृतका का विवाह आठ माह पहले बरेली निवासी आनंद तोमर से हुई थी। सुनीता कुछ समय पहले मायके आई हुई थी। जिसका शव शनिवार की रात खटीमा मंडी के पीछे रेलवे ट्रेक पर मिला। पुलिस हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी है।





