खुशियों का सफर बना मातम, कालाढूंगी हाईवे पर कार हादसे में मासूमों समेत चार की मौत

खबरों की दुनिया, कालाढूंगी
कालाढूंगी–बाजपुर हाईवे पर गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) के पर्यटकों की कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। भयावह हादसे में दो बच्चों समेत चार पर्यटकों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हैं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँची और राहगीरों की मदद से घायलों को कार से बाहर निकालकर बाजपुर अस्पताल भिजवाया। दो गंभीर घायलों को 108 सेवा की मदद से सीएचसी कालाढूंगी लाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह लगभग 7:30 बजे बाजपुर–कालाढूंगी हाईवे पर गडप्पू चैक पोस्ट से लगभग दो किलोमीटर पहले बाजपुर से कालाढूंगी की ओर आ रही टाटा टियागो (UP 14 GN 4349) अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जोरदार टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और वाहन में सवार लोग चीखने-चिल्लाने लगे। राहगीरों ने तुरंत गडप्पू चौकी पुलिस को सूचना दी। पुलिसकर्मियों और राहगीरों ने कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को बाहर निकाला। दो पर्यटकों की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि दो मासूमों की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतकों की पहचान प्रदीप यादव (28 वर्ष) पुत्र राजेश यादव,  डेढ़ वर्ष की किट्टू व तीन वर्षीय अनन्या पुत्री प्रदीप यादव, राहुल यादव (18 वर्ष) पुत्र गौरी शंकर यादव निवासी स्यानी, थाना नंदग्राम, गाजियाबाद (उ.प्र.) के रूप में हुई है। वहीं ज्योति (27 वर्ष) पत्नी प्रदीप यादव, विवेक यादव (23 वर्ष) पुत्र गौरी शंकर यादव व दीपांशु पुत्र रामविलास, निवासी ग्राम नगला सुदमा, थाना बेवर, जिला मैनपुरी घायल हैं। परिजनों के अनुसार सभी लोग नैनीताल घूमने जा रहे थे। कोतवाल अरुण सैनी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण ओवरस्पीड और चालक को नींद की झपकी आना पाया गया है। वाहन को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें