551 दीपों से जगमगाया गार्गी तट

खबरों की दुनिया, हल्द्वानी

बूढ़ी दीपावली के पावन अवसर पर रानीबाग स्थित गार्गी नदी तट पर दीपोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। नगर निगम की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में मेयर गजराज बिष्ट मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। मेयर ने बताया कि जून माह से नगर निगम की ओर से गार्गी नदी के उत्थान के लिए नियमित सायंकालीन आरती की शुरुआत की गई। बूढ़ी दीपावली के पर्व पर गार्गी तट को 551 दीपों की रोशनी से सजाया गया और दीपोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम आयोजक सचिन साह ने मेयर की पहल की सराहना करते हुए कहा कि गार्गी नदी तट को धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से विकसित करने के लिए समय-समय पर ऐसे आयोजन होते रहेंगे। उन्होंने कहा कि प्रयास रहेगा कि गार्गी धाम को भी अन्य पवित्र स्थलों की तरह भव्य आरती स्थल के रूप में पहचान मिले। दीपोत्सव में राज्य मंत्री सुरेश भट्ट, जिला उपाध्यक्ष नवीन भट्ट, पार्षद बबली वर्मा, तनुजा जोशी, हेमा भट्ट, मंडल अध्यक्ष नीरज बिष्ट, संदीप सनवाल, कंचन उप्रेती, छात्रसंघ अध्यक्ष अभिषेक गोस्वामी, मंडल महामंत्री मनोज रावत सहित सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य