पुलिस मुठभेड़ में गैंगस्टर गगन रतनपुरिया घायल

चार शातिर गिरफ्तार, तमंचा-कारतूस बरामद

खबरों की दुनिया, हल्द्वानी/रुद्रपुर 

सितारगंज-रुद्रपुर हाईवे पर शक्तिफार्म के जंगल में शनिवार रात पुलिस और कुख्यात अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान गैंगस्टर गगनदीप सिंह उर्फ गगन रतनपुरिया निवासी किच्छा पुलिस की जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उसके पास से 315 बोर का तमंचा और 4 खोखा कारतूस बरामद किए। वहीं, उसके साथी मो. रजत, विपिन ठाकुर और देवेंद्र उर्फ डीके को स्विफ्ट कार समेत दबोच लिया है। बताया जा रहा है कि चारों आरोपी हाल ही में रुद्रपुर डिग्री कॉलेज छात्रसंघ चुनाव में नामांकन के दौरान हुई गोलीबारी में वांछित चल रहे थे, जिसमें छात्रसंघ प्रत्याशी नागेंद्र गंगवार के समर्थन में प्रतिद्वंद्वी पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई थी।

पुलिस सूत्रों के अनुसार मुखबिर की सूचना पर गठित कई थानों की संयुक्त टीम ने संदिग्ध स्विफ्ट कार को रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने न्यूनतम बल प्रयोग करते हुए गगनदीप को घायल कर दबोच लिया जबकि अन्य तीनों को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया। घटना स्थल से तमंचा, कारतूस और वाहन बरामद हुए हैं। चारों आरोपी कई गंभीर धाराओं में वांछित थे। पुलिस ने घायल गगनदीप को रुद्रपुर अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस के अनुसार गगनदीप पर पहले भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। उसका गैंग लंबे समय से जिले में सक्रिय था। एसएसपी ने इस सफलता के लिए पूरी टीम की पीठ थपथपाई है।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें