गंगा देवी हत्याकांड का खुलासा, पीआरडी जवान गिरफ्तार

विकासखंड लमगड़ा के सांगड़ गांव में हुई गंगा देवी की हत्या

  1. खबरों की दुनिया, अल्मोड़ा

विकासखंड लमगड़ा के सांगड़ गांव में हुई गंगा देवी (55) की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्याकांड में आरोपी पीआरडी जवान को गिरफ्तार कर लिया है। मामले के सफल अनावरण पर आईजी रिद्धिम अग्रवाल ने पुलिस टीम को 10 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की है। पुलिस के अनुसार, 14 नवंबर को सांगड़ गांव में गंगा देवी की हत्या की गई थी, जिसकी जानकारी परिजनों को अगले दिन मिली। परिजनों की तहरीर पर थाना लमगड़ा में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा ने प्रेसवार्ता में मामले का खुलासा किया।

पुलिस ने बताया कि आरोपी गोपाल सिंह, पुत्र स्वर्गीय दीवान सिंह, निवासी सांगड़ साहू, पीआरडी में कार्यरत है और गांव में खेत जोतने का काम भी करता था। उसकी बेटी की शादी तय थी, जिसके लिए वह आर्थिक संकट से जूझ रहा था। गंगा देवी ने उसे 25 हजार रुपये की सहायता देने का आश्वासन दिया था, लेकिन समय पर रकम न मिलने से आरोपी नाराज हो गया। इसी रंजिश में उसने गलोबंद से गंगा देवी का गला घोंटकर हत्या कर दी और गलोबंद लेकर फरार हो गया।

ऐसे पहुंची पुलिस आरोपी तक

हत्या के खुलासे के लिए पुलिस टीमों ने थाना लमगड़ा क्षेत्र से लेकर हल्द्वानी तक करीब 400 सीसीटीवी कैमरों की जांच की। मुखबिर तंत्र और सर्विलांस की मदद से सूचनाएं जुटाई गईं तथा लगभग 100 लोगों से पूछताछ की गई। तकनीकी, फॉरेंसिक और मैनुअल साक्ष्यों के आधार पर 14 दिसंबर को आरोपी को पूछताछ के लिए थाने लाया गया। उसके कब्जे से 1,20,500 रुपये बरामद हुए। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने हत्या और लूट की बात स्वीकार की। आरोपी की निशानदेही पर हल्द्वानी की एक सुनार की दुकान से मृतका का गलोबंद भी बरामद कर लिया गया।

वारदात का तरीका : पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह मृतका के पति मोहन सिंह के यहां भी खेत जोतने का काम करता था। 14 नवंबर को वह गंगा देवी के घर गया और रुपये मांगे। इनकार करने पर उसने गलोबंद से गला दबाकर हत्या कर दी और कान के कुंडल भी निकालने का प्रयास किया। इसके बाद शव को बिस्तर पर लिटाकर कंबल ओढ़ा दिया और घर चला गया। बाद में उसने गलोबंद को हल्द्वानी में एक सुनार को 1 लाख 26 हजार रुपये में बेच दिया।

 

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें