
खबरों की दुनिया, रामनगर
रामनगर वन प्रभाग कोटा रेंज के भण्डारपानी क्षेत्र में एक जंगली हाथी जंगल से निकलकर सड़क पर आ गया। वहां से गुजर रहे लोगों में जहां राह चलते लोगों में अफरातफरी मच गई। वहीं मार्ग से गुजरने वाले वाहनों की रफ्तार थम सी गई। सोशल मीडिया में इसका वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो और भण्डारपानी क्षेत्र का बताया जा रहा है। वहां से गुजर रहे पर्यटकों ने इसे अपने कैमरे में कैद किया है। बताया गया हे कि बीते दिनों भण्डारपानी में एक जंगली हाथी जंगल से निकलकर सड़क पर आ गया। कुछ देर तक वह सड़क पर खड़ा रहा और हाथी ने कुछ दूर कार के बाहर सड़क पर खड़े लोगों का पीछा भी किया। डर की वजह से लोग भागते नजर आए। बीस मिनट बाद वह हाथी जंगल की ओर चला गया और लोगों ने राहत की सांस ली। बताया जा रहा है कि सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई थी। रामनगर वन प्रभाग के एसडीओ अंकित बडोला ने लोगों से सावधानी पूर्वक चलने की अपील की है। उनका कहना है कि यह वन क्षेत्र है इस मार्ग में वन्य जीवों का आवागमन आम बात है। सुरक्षित और चौकन्ना रहकर चलना ही इस मार्ग पर जरूरी है।




