सड़क पर आए गजराज, थमी वाहनों की रफ्तार

खबरों की दुनिया, रामनगर

रामनगर वन प्रभाग कोटा रेंज के भण्डारपानी क्षेत्र में एक जंगली हाथी जंगल से निकलकर सड़क पर आ गया। वहां से गुजर रहे लोगों में जहां राह चलते लोगों में अफरातफरी मच गई। वहीं मार्ग से गुजरने वाले वाहनों की रफ्तार थम सी गई। सोशल मीडिया में इसका वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो और भण्डारपानी क्षेत्र का बताया जा रहा है। वहां से गुजर रहे पर्यटकों ने इसे अपने कैमरे में कैद किया है। बताया गया हे कि बीते दिनों भण्डारपानी में एक जंगली हाथी जंगल से निकलकर सड़क पर आ गया। कुछ देर तक वह सड़क पर खड़ा रहा और हाथी ने कुछ दूर कार के बाहर सड़क पर खड़े लोगों का पीछा भी किया। डर की वजह से लोग भागते नजर आए। बीस मिनट बाद वह हाथी जंगल की ओर चला गया और लोगों ने राहत की सांस ली। बताया जा रहा है कि सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई थी। रामनगर वन प्रभाग के एसडीओ अंकित बडोला ने लोगों से सावधानी पूर्वक चलने की अपील की है। उनका कहना है कि यह वन क्षेत्र है इस मार्ग में वन्य जीवों का आवागमन आम बात है। सुरक्षित और चौकन्ना रहकर चलना ही इस मार्ग पर जरूरी है।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें