घर की दीवार गिरी, मलबे में दबने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

शुक्रवार तड़के लगभग 2 बजे की घटना

खबरों की दुनिया, उत्तरकाशी

उत्तरकाशी जिले के ग्राम ओडाटा के तोक मोरा स्थित गुर्जर बस्ती में शुक्रवार तड़के घर की दीवार ढहने से एक ही परिवार के चार लोगों की मलबे में दबने से मौत हो गई। राजस्व, एसडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार तड़के लगभग 2 बजे गुलाम हुसैन के आवासीय मकान की दीवार अचानक ढह गई। घटना के वक्त परिवार के लोग गहरी नींद में थे। अचानक दीवार ढहने से घर में सो रहे परिवार के लोग मलबे में दब गए। इस हादसे में गुलाम हुसैन (26) पुत्र अली अहमद, उनकी पत्नी रुकमा खातून (23), पुत्र आबिद (3) और 10 माह की बेटी सलमा उत्तरकाशी। उत्तरकाशी जिले के ग्राम ओडाटा के तोक मोरा स्थित गुर्जर बस्ती में शुक्रवार तड़के बड़ा हादसा हो गया। घर की दीवार ढहने से एक ही परिवार के चार लोग मलबे में दब गए और चारों की मौत हो गई। राजस्व, एसडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। सूचना मिलते ही तहसीलदार मोरी जब्बर सिंह असवाल, राजस्व उप निरीक्षक, एसडीआरएफ और पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और नलबे को हटाकर शव बाहर निकाले। तहसीलदार जब्बर सिंह असवाल ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि राहत और बचाव कार्य तुरंत शुरू कर दिया गया था, लेकिन मलबे में दबे लोगों को बचाया नहीं जा सका। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार दीवार गिरने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें