चार लोग पटाखों से झुलसे, एक की आंख की रोशनी गई

खबरों की दुनिया, नैनीताल

दीपावली पर घरों को रोशन करने के साथ ही लोगों ने जमकर अतिशबाजी भी की। इस दौरान लापरवाही के चलते आतिशबाजी में चार लोग झुलस गए। जिसमें से 12 वर्षीय किशोर की एक आंख की रोशनी चले जाने के कारण उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। सामान्य झुलसे तीन लोगों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। बता दें कि पंगोट निवासी 12 वर्षीय यशराज घर पर पटाखे चला रहा था। इस बीच एक पटाखा उसकी दाई आंख के समीप फट गया। आंख के भीतर बारूद चले जाने से उसे दिखाई देना बंद हो गया। देर रात होने के कारण स्वजन उसे अस्पताल तक नहीं ला सके। सुबह स्वजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां परीक्षण में चिकित्सकों ने उसकी एक आंख की रोशनी चले जाने की पुष्टि करते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। इधर मल्लीताल निवासी अरुण, लोसेन व आनंदी देवी भी मामूली रुप से झुलसने के बाद उपचार कराने अस्पताल पहुंचे थे। जिनकों प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें