
खबरों की दुनिया, हल्द्वानी
उत्तराखंड के हल्द्वानी में भारी बारिश के दौरान बुधवार सुबह एक अनियंत्रित कार के नहर में गिरने से एक नवजात समेत परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई और तीन अन्य लोग घायल हो गए। इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि यह हादसा बुधवार सुबह करीब साढ़े सात बजे उस समय हुआ, जब एक परिवार के सदस्य चार दिन पहले हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में जन्मे बच्चे को लेकर कार से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में उनका वाहन अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरा और पलट गया। मुश्किलें तब और बढ़ गईं जब वह वाहन एक पुल के नीचे फंस गया, जिससे वाहन में पानी भर गया और 7 में से 4 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में चार दिन पहले जन्मा बच्चा और उसके पिता भी शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक, हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गयी, जिनमें नवजात शिशु के अलावा उसके पिता राकेश (32), नानी कमला देवी (50) और बच्ची की ताई नीतू (36) शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि नवजात की मां रमा (27) दुर्घटना में घायल हो गयी है जबकि अन्य घायलों की पहचान नीतू के पति रमेश (39) और कार चालक श्यामलाल (40) के रूप में हुई है।पुलिस के मुताबिक, घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है।





