रंगारंग कार्यक्रमों के साथ मना सेंचुरी पेपर मिल का स्थापना दिवस

अभिनेत्री व गायिका सपना चौधरी ने अपने गीतों व नृत्य से समां बांध

खबरों की दुनिया, लालकुआं

सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल का 41 वां स्थापना दिवस उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। इस मौके पर बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री व गायिका सपना चौधरी ने अपने गीतों व नृत्य की प्रस्तुति से समां बांध दिया। आधी रात तक चले उक्त कार्यक्रम के दौरान मिल के सीईओ अजय कुमार गुप्ता ने अधिकारियों व कर्मचारियों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। सेंचुरी मिल के स्टाफ कॉलोनी ग्राउंड में आयोजित स्थापना दिवस कार्यक्रम की सबसे बड़ा आकर्षण रहीं हरियाणवी डांसिंग क्वीन और बॉलीवुड अभिनेत्री सपना चौधरी, जिन्होंने अपने एक से बढ़कर एक गीतों की शानदार प्रस्तुतियां दीं। सपना चौधरी के मंच पर आते ही पूरा मैदान तालियों और उत्साह के शोर से गूंज उठा। दर्शक झूमते नजर आए और माहौल शोरगुल में तब्दील हो गया। सिर्फ सपना चौधरी ही नहीं, बल्कि क्षेत्रीय कलाकारों ने भी अपनी कला और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। लोकनृत्य, समूह नृत्य और संगीत कार्यक्रमों ने शाम को यादगार बना दिया।

सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल में लंबे समय बाद स्थापना दिवस उत्सव का माहौल इस बार देखा गया। इस बार सेंचुरी परिवार ने 41 साल की उपलब्धि को ‘जश्न-ए-सेंचुरी’ के रूप में मनाया, जिसमें भावनाएं, संगीत, संस्कृति और परिवार सब कुछ एक साथ जुड़ा दिखाई दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मिल के सीईओ अजय कुमार गुप्ता ने कहा कि सेंचुरी सिर्फ एक उद्योग नहीं, बल्कि एक परिवार है। बीते 41 वर्षों में हमने उत्पादन और गुणवत्ता में नई ऊंचाइयां हासिल की हैं। कार्यक्रम के दौरान सेंचुरी के वरिष्ठ अधिकारी प्रणव शर्मा, महेंद्र कुमार हरित, परितोष राय, उपाध्यक्ष नरेश चन्द्रा, संजय यादव और एसके बाजपेई समेत भारी संख्या में अधिकारी मौजूद थे।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य