पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का पंतनगर एयरपोर्ट पर हुआ स्वागत

खबरों की दुनिया, रुद्रपुर

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सोमवार को पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचे। यहां जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, कुलपति गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय पंतनगर डॉ. मनमोहन सिंह चौहान, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी, अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय आदि ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।

सोमवार को पूर्व राष्ट्रपति तराई भवन पंतनगर जहां पर कुलपति डॉ. मनमोहन सिंह चौहान व जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की ओर से उत्पादित उत्पादों को भेंट किया। तराई भवन में अल्प विश्राम के बाद पूर्व राष्ट्रपति कैंची धाम नैनीताल के लिए प्रस्थान किए। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक अभय सिंह, आरडी मठपाल, उप जिलाधिकारी डॉ.अमृता शर्मा, गौरव पांडेय, तहसीलदार दिनेश कुटौला आदि मौजूद थे।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें