पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द बाबा नींब करोली के दर्शन को नैनीताल के दौरे पर

खबरों की दुनिया, नैनीताल

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत नैनीताल आ रहे हैं पूर्व राष्ट्रपति के नैनीताल दौरे को देखते हुए पुलिस ने ट्रैफिक प्लान जारी किया हैं। पूर्व राष्ट्रपति के नैनीताल भ्रमण कार्यक्रम कॉन्टेक्ट हुए जिले में दो दिनों तक व्यापक ट्रैफिक प्लान लागू रहेगा।

27 अक्टूबर को लागू रहेंगे ये बंदोबस्त: पूर्व राष्ट्रपति के काफिले के गुजरने के दौरान सुबह 11 बजे से फ्लीट के पास होने तक सम्पूर्ण वीवीआईपी रूट पर भारी वाहनों की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। पन्तनगर से हल्द्वानी, लालकुऑ, गोलापार, तीनपानी, मोतीनगर, कॉलटैक्स, भीमताल, ज्योलीकोट व भवाली मार्गों पर चरणबद्ध तरीके से ट्रैफिक रोक और डायवर्जन लागू रहेगा। हल्द्वानी से नैनीताल आने-जाने वाले वाहनों को भी समय-समय पर वैकल्पिक मार्गों जैसे वाया कालाढूंगी, भीमताल, भवाली, रामगढ़ व मुक्तेश्वर से भेजा जाएगा। कैंचीधाम में पूर्व राष्ट्रपति की यात्रा के दौरान सम्पूर्ण भवाली क्षेत्र को “जीरो जोन” घोषित किया जाएगा। स्थानीय वाहनों को बीच-बीच में 15 मिनट की सामान्य छूट दी जाएगी, परन्तु फ्लीट के मूवमेंट से 15 मिनट पहले सभी मार्ग फिर से जीरो जोन में आ जाएंगे।

नैनीताल शहर में विशेष व्यवस्थाएं:

राजभवन, शेरवुड स्कूल, बारापत्थर, मल्लीताल टोलटैक्स और हनुमानगढ़ी क्षेत्र में भी वीवीआईपी फ्लीट के दौरान वाहनों को रोककर डायवर्ट किया जाएगा। मस्जिद तिराहा, घोड़ा स्टैंड, रिक्शा स्टैंड से राजभवन तक का मार्ग पूरी तरह जीरो जोन रहेगा।

28 अक्टूबर 2025 को राजभवन से द्वाराहाट यात्रा: पूर्व राष्ट्रपति के राजभवन से द्वाराहाट प्रस्थान के दौरान भी ज्योलीकोट, भवाली, भीमताल, अल्मोड़ा व रानीखेत मार्गों पर डायवर्जन और जीरो जोन लागू रहेगा। हल्द्वानी से पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले वाहनों को वाया भीमताल भेजा जाएगा, जबकि अल्मोड़ा-रानीखेत से आने वाले वाहनों को रामगढ़ मार्ग से डायवर्ट किया जाएगा।

29 अक्टूबर को भी रहेगा पूर्ववत प्लान: 29 अक्टूबर को जनपद सीमा में पुनः प्रवेश करने पर पूर्ववत ट्रैफिक प्लान लागू रहेगा और जीरो जोन की कार्यवाही की जाएगी। पुलिस प्रशासन ने नागरिकों और पर्यटकों से अपील की है कि वे इन दो दिनों के दौरान जारी ट्रैफिक प्लान का पालन करें और आवश्यकतानुसार वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें, ताकि वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें