खबरों की दुनिया, काशीपुर
ग्राम बांसखेड़ा खुर्द की पूर्व प्रधान विमला देवी (42) पत्नी नन्हें सिंह की रात को सोते समय मौत हो गई। जिस पर परिजनों ने अंतिम संस्कार की तैयारी कर ली। किसी ने इसकी सूचना डायल 112 पर दे दी। जिस पर आईटीआई पुलिस ने संस्कार से पहले शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बता दें कि आईटीआई थाना क्षेत्र के बांसखेड़ा खुर्द निवासी विमला देवी रविवार की रात अपने कमरे में सोने चली गई। सोमवार की सुबह उनकी शादीशुदा बेटी मनीषा ने जब उनको उठाया तो वह उठी नहीं, तब अन्य लोगों ने देखा तो उनकी मौत हो चुकी थी। सोमवार की सुबह बिना पोस्टमार्टम के शव की अंत्येष्टि की तैयारी की जा रही थी। इस दौरान किसी ने इसकी सूचना डायल 112 को दे दी। इसके बाद आईटीआई थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका अपने पीछे दो बेटों और एक बेटी को छोड़ गई है। हालांकि अभी दोनों लड़के अविवाहित हैं। जिनमें से एक बेटा एक साल पहले पढ़ाई के लिए लंदन गया हुआ है। मृतका भी 10 साल पहले गांव की प्रधान थी। परिजनों ने पुलिस को बताया कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई है। रात को वह सही हालत में सोई थीं, अचानक रात में उनकी मौत हो गई। वहीं इस बात की जानकारी होने पर ग्रामीणों में रोष फैल गया। ग्रामीणों ने बताया कि जब स्वाभाविक मौत हुई तब किसी ने क्यों गलत सूचना पुलिस को दी। उधर मृतका की बड़ी बेटी मनीषा ने बताया कि उसकी शादी हो गई और उसके दो भाई है राहुल (23) और विशाल (17) कक्षा नौवीं का छात्र है। बताया उसकी मां बीमार चल रही थी और लगभग दो महीने से इलाज चल रहा था। बताया कि उनकी मां की मौत स्वभाविक हुई है, गांव के कुछ विरोधियों ने झूठी अफवाह फैला कर उन लोगों को परेशान किया है। वहीं पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर के मुताबिक मृतका की मौत स्वाभाविक होने की संभावना है, बावजूद इसके बिसरा फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जा रहा है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों की सुपुर्दगी में दे दिया। आईटीआई थाना प्रभारी कुंदन रौतेला ने बताया 112 की सूचना के आधार पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।



