वनकर्मी ने किया युवती से दुष्कर्म, रिपोर्ट दर्ज

खबरों की दुनिया, रुद्रपुर 

एक युवती ने मोहल्ले के ही युवक (वन कर्मी) पर नशीला पदार्थ खिलाकर होटल में दुष्कर्म करने, अश्लील वीडियो बनाने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने न्यायालय के आदेशों के क्रम में मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस चौकी सुल्तानपुर पट्टी क्षेत्रांतर्गत निवासरत पीड़िता ने कोर्ट में प्रार्थनापत्र देकर बताया कि 12 अगस्त की सुबह वह निजी कार्य से बाजपुर जाने के लिए ग्राम जगन्नाथपुर में बस का इंतजार कर रही थी। तभी मोहल्ले का ही एक युवक कार से वहां पहुंचा। युवक ने उसे नौकरी दिलाने का झांसा देकर कार में बैठा लिया। आरोप है कि आरोपी युवक उसे नेशनल हाईवे-74 किनारे स्थित एक होटल में ले गया और नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म किया गया। पूरे घटनाक्रम की वीडियो भी बना ली। उसने 12 अगस्त को थाना बाजपुर व 13 अगस्त को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधम सिंह नगर को तहरीर प्रेषित की, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। पीड़िता के अनुसार आरोपी वर्तमान में खटीमा व टनकपुर में फारेस्ट गार्ड के पद पर तैनात है। वहीं पुलिस ने कोर्ट के आदेशों के क्रम में आरोपी शक्ति सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

 

 

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें