
– ट्रंचिंग ग्राउंड के पास बना कट फिर बना हादसे का सबब
खबरों की दुनिया, हल्द्वानी
लखनऊ से कैंची धाम दर्शन के लिए निकला कार सवार परिवार कूड़ा ले जाने वाले ट्रक की चपेट में आ गया। हादसे में कार सवार परिवार बुरी तरह घायल हो गया। सभी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार लखनऊ निवासी विवेक पांडे, राजन पांडे, प्रज्वल तिवारी, अनक दुबे, शिवम पांडे व शगुन पांडे कार से कैंची धाम दर्शन के लिए निकले थे। शनिवार को हल्द्वानी पहुंचने के बाद कार सवार गौला बाईपास होते हुए नरीमन तिराहे को जा रहे थे। ट्रंचिंग ग्राउंड के पास तेज रफ्तार कार, कूड़ा गाड़ी से टकरा गई। हादसे में कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार पांचों लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची बनभूलपुरा पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
बताया जाता है कि कार गौला पुल की ओर जा रही थी। जबकि कूड़े का ट्रक कूड़ा उतारने के बाद ट्रंचिंग ग्राउंड के सामने बने कट से विपरीत दिशा में घुसा और तभी हादसा हो गया। प्रभारी थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि सड़क पर बना कट हादसे का कारण बना। कूड़ा उतारने के बाद कूड़ा गाड़ी विपरित दिशा को मुड़ रही थी। इसी बीच कार कूड़ा गाड़ी से टकरा गई। उन्होंने बताया कि घायलों में महिला को अधिक चोट आई है। राजन पांडे व शिवम पांडे सगे भाई हैं।


