कालाढूंगी–बाजपुर हाईवे पर दो कारों की भिड़ंत, पति-पत्नी समेत पांच घायल

खबरों की दुनिया, कालाढूंगी

बाजपुर-कालाढूंगी हाईवे पर दो कारों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में पति, पत्नी व पुत्री सहित कुल पांच लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने 108 एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को तत्काल उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चार घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल (एसटीएच) रेफर कर दिया गया।शुक्रवार को अजय कृष्ण बुढलाकोटी निवासी धमोला अपनी पत्नी, पुत्री, भाभी और भतीजे के साथ अपनी अल्टो कार से अपने साढ़ू भाई के यहां हल्द्वानी पूजा कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। नगर से लगभग एक किमी पहले टेढ़ी पुलिया के पास सुबह करीब 11 बजे विपरीत दिशा से कालाढूंगी की ओर आ रही आई-टेन कार संख्या ने गलत दिशा (रॉन्ग साइड) में आकर उनकी कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों कारों के अगले हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए, जबकि आई-टेन कार पलट गई। हादसे के बाद कार सवारों में चीख-पुकार मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस और राहगीरों ने घायलों को कारों से बाहर निकालकर सीएचसी पहुंचाया। हादसे में अल्टो कार चालक अजय कृष्ण बुढलाकोटी (55 वर्ष) और उनकी पुत्री श्रेया बुढलाकोटी (25 वर्ष) के पैर में फ्रैक्चर हो गया। पत्नी पुष्पा बुढलाकोटी (50 वर्ष) के हाथ में फ्रैक्चर और माथे में चोट आई। चालक के चचेरे भतीजे लक्की बुढलाकोटी को सीने में अंदरूनी चोटें आईं, जबकि भाभी चंद्रकला को मामूली चोटें लगीं। वहीं दूसरी कार के चालक फौजी मनीष आर्या, निवासी गुलजापुर बंकी को हल्की चोटें आई हैं। आई-टेन चालक मनीष आर्या ने बताया कि कार के ब्रेक फेल हो गए थे। हैंडब्रेक लगाने के दौरान कार सामने से आ रही दूसरी कार से टकरा गई। एसआई जयपाल ने बताया कि सभी घायलों को सीएचसी पहुंचाया गया, जिनमें से चार की हालत गंभीर होने पर उन्हें एसटीएच रेफर किया गया है। फिलहाल किसी भी पक्ष की ओर से तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।

 

 

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें