खबरों की दुनिया, काशीपुर
मानसिक रूप से कमजोर लापता हुई किशोरी की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में दो महिलाओं समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। मूल रूप से बिजनौर व हाल निवासी ग्राम कुंडा की एक महिला ने बीती 29 सितंबर को कुंडा थाना पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि वह अपने चार बच्चों के साथ किराए के कमरे में रहती है। उसकी 15 वर्षीय पुत्री 10 सितंबर को बिना बताए घर से कहीं चली गई। बताया कि वह मानसिक रूप से कमजोर है और उसको दौरे पड़ते थे, जिसकी दवाइयां चल रही हैं।
पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरु कर दी। इस दौरान पुलिस को जांच में पता चला कि पांच लोग किशोरी को बहला फुसलाकर यूपी के मुरादाबाद जिले में ले गये हैं। बताया जाता कि जब किशोरी ने घर वापस जाने की बात कही तो आरोपियों ने पकड़े जाने के भय से किशोरी के साथ दुष्कर्म कर उसकी नृशंस हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक मृतका किशोरी जहां किराए पर रह रही थी उसके पड़ोस में ही एक आरोपी रहता था। सभी आरोपी मजदूरी का काम करते हैं। पुलिस ने इस मामले में इमरान निवासी ग्राम लालपुर, थाना कुंडा, इस्लाम निवासी थाना ठाकुरद्वारा, जिला मुरादाबाद (उ.प्र.) हाल निवासी सरवरखेड़ा थाना कुंडा, असगर उर्फ नन्हे निवासी थाना डिलारी, जिला मुरादाबाद (उ.प्र.), हाल निवासी सरवरखेड़ा थाना कुंडा समेत दो महिलाएं मीनाक्षी निवासी थाना शेरकोट, जिला बिजनौर (उ.प्र.) और शीला निवासी काशीपुर को गिरफ्तार किया है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने कहा कि ऐसे जघन्य अपराधों में संलिप्त किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा, जनता की सुरक्षा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। खुलासा करने वाली टीम में सीओ दीपक सिंह, एसओ कुंडा रवि कुमार सैनी, एसआई सुरेन्द्र सिंह, जगदीश तिवारी, जगदीश चन्द्र तिवारी, अरविन्द बहुगुणा, जितेन्द्र कुमार, नवीन जोशी, एएसआई दीपक चौहान, रविश राम, राकेश बोहरा, कांस्टेबल धर्मेन्द्र भारती, राजीव कुमार, सुमित सिंह, कुन्दन भौर्याल आदि मौजूद रहे।
गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद हुआ खुलासा
काशीपुर। मृतका किशोरी 10 सितंबर को लापता हुई थी। इस दौरान किशोरी की मां उसे इधर-उधर ढूंढती रही। बताया जाता है कि 22 सितंबर को जिला मुरादाबाद यूपी के कांठ में एक खेत में किशोरी का शव मिला। तब वहां की पुलिस ने शिनाख्त नहीं होने पर किशोरी के शव को मोर्चरी में रखवा दिया। 29 सितंबर को कुंडा थाना में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद जब कुंडा थाना पुलिस ने जांच शुरू की तो उन्हें कांठ यूपी में किसी किशोरी के शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई। पुलिस ने जब यूपी पुलिस से मिलकर जानकारी जुटाई तो पूरे मामले का खुलासा हुआ। इसके बाद पुलिस ने पूरी घटना की कड़ी को जोड़ते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।


