पहले मिठाई की दावत उड़ाई… फिर लाखों के जेवर व नगदी ले उड़े चोर

टांडा मल्लू में चोरी की सनसनीखेज वारदात, लोग दहशत में

खबरों की दुनिया, रामनगर

पीरूमदारा चौकी क्षेत्र में चोरों ने ऐसी चोरी को अंजाम दिया कि सुनने वालों के होश उड़ गए। टांडा मल्लू निवासी रमेश सुयाल के बंद घर में घुसकर चोरों ने न सिर्फ लाखों के आभूषण और नकदी पर हाथ साफ किया, बल्कि घर के फ्रिज में रखी मिठाई भी आराम से बैठकर खा गए। इससे साफ अंदाज़ा लग रहा है कि चोर बड़ी बेफिक्री से घर में काफी देर तक डटे रहे।

पीड़िता प्रेमा सुयाल के अनुसार घर से सोने की नथ, मांगटीका, झुमके, मंगलसूत्र, अंगूठी, चांदी के सिक्के, पायल, बिछुए, धागुले और बच्चों के चांदी के जेवर समेत करीब 5 से 10 लाख रुपये मूल्य के आभूषण चोरी हो गए। इसके अलावा 25 से 30 हजार रुपये की नकदी भी गायब मिली। सबसे चौंकाने वाली बात यह—फ्रिज में रखी मिठाई के डिब्बे खाली मिलना! प्रेमा के पति रमेश सुयाल ने बताया कि बुधवार शाम लगभग सात बजे पूरा परिवार पीरूमदारा क्षेत्र में आयोजित एक पारिवारिक शादी में गया था। गुरुवार सुबह घर लौटे तो मुख्य दरवाजे का ताला टूटा था। अंदर पूरा सामान अस्त–व्यस्त पड़ा मिला और अलमारी का लॉकर टूटा हुआ था। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुँची और मौके से आवश्यक साक्ष्य जुटाए। चौकी इंचार्ज वीरेंद्र बिष्ट ने बताया कि शिकायत दर्ज कर ली गई है और पुलिस जल्द ही चोरी का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्त में लेगी। वारदात के बाद इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है। स्थानीय लोगों ने रात में पुलिस गश्त बढ़ाने और क्षेत्र में चौकसी मजबूत करने की मांग की है।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें