अल्मोड़ा-बागेश्वर-नैनीताल में साल की पहली बर्फबारी, पर्यटकों की बढ़ी आमद

स्नो व्यू, चीन पीक और हिमालय दर्शन क्षेत्र बर्फ की सफेद चादर में ढके

खबरों की दुनिया, नैनीताल

सरोवर नगरी नैनीताल में साल की पहली बर्फबारी ने शहर का नजारा पूरी तरह बदल दिया। अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, चंपावत और बागेश्वर समेत आसपास के पहाड़ी क्षेत्रों में भी बर्फबारी हुई। शुक्रवार शाम को हुई बर्फबारी ने स्नो व्यू, चीन पीक, हिमालय दर्शन, टिफिन टॉप और आसपास की पहाड़ियों को मोटी सफेद चादर में ढक दिया, जिससे पूरा क्षेत्र अत्यंत मनमोहक नजर आया।

बर्फबारी की खबर मिलते ही देश के विभिन्न हिस्सों से पर्यटक नैनीताल की ओर बढ़े। प्रमुख पर्यटन स्थलों पर सुबह से ही पर्यटकों की भीड़ रही। बच्चे स्नोबॉल खेल का आनंद लेते नजर आए, जबकि कई पर्यटक पहली बार बर्फबारी का अनुभव कर उत्साहित थे। नैनी झील, मॉल रोड और पंत पार्क क्षेत्रों में भी रौनक रही। होटल और गेस्ट हाउस की बुकिंग अच्छी रही, जिससे पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खिल उठे। हालांकि बर्फबारी के चलते ठंड में भी इजाफा हुआ है। प्रशासन और पुलिस अलर्ट मोड पर हैं। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में वाहनों के लिए चेन लगाने की सलाह दी गई है और पर्यटकों से सतर्क रहने का अनुरोध किया गया है। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना बनी हुई है। कुल मिलाकर, साल की पहली बर्फबारी ने नैनीताल की खूबसूरती में चार चांद लगा दिए हैं और सरोवर नगरी एक बार फिर सैलानियों की पसंदीदा मंजिल बन गई है।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें