बेटे की मौत पर डॉक्टर के खिलाफ सौंपी तहरीर

गलत इंजेक्शन लगाने का है आरोप

खबरों की दुनिया, रुद्रपुर

कोतवाली इलाके के भूरारानी स्थित एक डॉक्टर पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाते हुए एक व्यक्ति ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। आरोप था कि चिकित्सक की लापरवाही के कारण की जवान बेटे की मौत हुई थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार गांव फौजी मटकोटा भूरारानी निवासी रमेश शर्मा ने बताया कि 27 जुलाई 2025 की दोपहर को बेटे अंशुल शर्मा को सर्दी-जुकाम की शिकायत होने पर गांव भूरारानी स्थित एक क्लीनिक पर ले जाया गया। जहां डॉक्टर खुद को एमबीबीएस की डिग्री धारक बताते हुए बेटे को एक इंजेक्शन लगता है। इंजेक्शन के लगते ही बेटे के मुंह से झाग आने लगे और बेटे की नाजुक हालत को देखते हुए प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया। कई हायर सेंटर ले जाने के बाद बेटे को दिल्ली के बड़े अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां 24 जुलाई से 28 अगस्त तक उपचार चलता रहा, लेकिन देर रात्रि को ही डॉक्टरों ने बेटे को मृत घोषित कर दिया। आरोप था कि बेटे की मौत के बाद पता चला कि खुद को डॉक्टर बताने वाला आरोपी इससे पहले भी कई मरीजों की जान ले चुका है और गलत इंजेक्शन ही बेटे की मौत का कारण बना। शिकायतकर्ता ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई का मुद्दा उठाया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें