
खबरों की दुनिया, हल्द्वानी
घर से दोस्तों के साथ गए युवक की अज्ञात कारणों के चलते मौत हो गई। युवक का शव हल्दूचौड़ में देवरामपुर गेट के पास मिला। घटनास्थल के पास ही शराब की बोतल और गिलास भी पड़े मिले, लेकिन मृतक का मोबाइल फोन गायब था। जिसको लेकर हत्या की आशंका जाहिर की जा रही है। हालांकि मौत की सही वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद सामने आएगी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बमेठा बंगर केशव नारायणपुरम कालोनी हल्दूचौड़ निवासी सूरज सिंह (45) पुत्र हीरा सिंह यहां दो बच्चों व परिवार के साथ रहता था। परिजनों के मुताबिक, पहले वह गौला में खनन वाहन चलाता था और वर्तमान समय में टेंपो चला कर गुजर-बसर कर रहा था। शनिवार की सुबह ही सूरज घर से निकल गया था और फिर लौट कर घर नहीं पहुंचा। देर शाम परिजनों को पता लगा कि सूरज का शव हल्दूचौड़ स्थित देवरामपुर गेट के पास पड़ा है। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। बताया जाता है कि सूरज के शव के पास शराब की बोतल और कुछ गिलास पड़े थे। जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि घटनास्थल के पास वह अपने दोस्तों के साथ शराब पी रहा था। परिजनों का कहना है कि सूरज के पास मोबाइल फोन भी था, जो गायब है। इसी आधार पर उसकी हत्या किए जाने का शक जाहिर किया जा रहा है। बताया जा रहा है जिन लोगों के साथ सूरज था, वह उसके दोस्त थे। पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की सही वजह सामने आएगी।




