
खबरों की दुनिया, हल्द्वानी/खटीमा
रात में सड़क पर मौजूद आवारा पशु से टकराकर फौजी की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद नागरिक अस्पताल लाए गए फौजी को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
बिचई, नानकमत्ता निवासी अमनदीप सिंह (30) पुत्र मक्खन सिंह रविवार शाम अलाविर्दी गांव से अपनी बुआ से मिलकर बाइक से घर लौट रहा था। वह पहेनियां चौराहे के पास पहुंचा था कि अंधेरे में आवारा जानवर से टकराकर घायल हो गया। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना 108 को दी। इस पर एंबुलेंस से फौजी को नागरिक अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने घायल को मृत घोषित कर दिया। फौजी की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने सूचना पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया। मृतक फौजी अमनदीप सिंह 12 सिक्ख रेजिमेंट में कश्मीर के कुपवाड़ा सेक्टर में तैनात थे और चार दिन पहले ही छुट्टी पर घर आया थे। मृतक अपने पीछे पत्नी रानी, दो पुत्रियां शुभनीष कौर और सर्वजोत कौर को रोता बिलखता छोड़ गया है।






