खबरों की दुनिया, काशीपुर
ग्राम फौजी कॉलोनी, बाजपुर निवासी सरताज सिंह ने एसएसपी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि 14 अगस्त 2024 को जगवीर सिंह भट्टी व उसके पिता अजमेर सिंह भट्टी निवासी करीमपुर, पो. रहमतगंज, तहसील स्वार, जिला रामपुर (उत्तर प्रदेश) ने उससे खनन व प्लॉटिंग के नाम पर छल कपट व धोखाधड़ी से 75 लाख रुपये ठग लिए थे। जिसमें से 65 लाख रुपये नकद तथा 10 लाख रुपये चेक से लिए गए। लेकिन छह माह से अधिक समय बीत जाने के बाद जब उसने अपनी रकम वापस मांगी तो आरोपी टाल-मटोल करने लगे।
आरोप है कि 10 जुलाई 2025 को अलीगंज रोड पर माचिस फैक्ट्री के पास जगवीर मिला। इस दौरान उसने पुलिस में शिकायत करने व पैसे मांगने की बात पर पीड़ित को गालियां दी व जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित ने एसएसपी से कार्रवाई की मांग की है। वहीं एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी बाप-बेटे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।






