26,296 नशीले कैप्सूलों के साथ पिता-पुत्र गिरफ्तार

खबरों की दुनिया, बाजपुर

एसओटीएफ कुमाऊं, औषधि विभाग और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने बाजपुर क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवाइयों का जखीरा बरामद किया। एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया गया, जिन्हें न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। इनके कब्जे से 26,296 कैप्सूल बरामद हुए हैं।शनिवार को कोतवाली में मामले का पर्दाफाश करते हुए सीओ विभव सैनी ने बताया कि वरिष्ठ औषधि निरीक्षक नीरज कुमार, औषधि निरीक्षक निधि शर्मा और एसओटीएफ एवं पुलिस की संयुक्त टीम शुक्रवार की देर शाम सुल्तानपुर पट्टी क्षेत्र में मेडिकल स्टोरों की जांच कर रही थी। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि मस्जिद के पास स्थित मोमीन मेडिकल स्टोर संचालक नशीली दवाइयां बेच रहा है। टीम ने मौके पर जाकर दुकान संचालक काशिम अली (60) पुत्र शौकत अली से पूछताछ की। काउंटर से स्पास प्रोक्सीमाइन प्लस के 16 कैप्सूल बरामद किए गए, जिनके संबंध में वह कोई वैध बिल या लाइसेंस प्रस्तुत नहीं कर सका। पूछताछ में काशिम ने स्वीकार किया कि बाकी दवाइयां उसने अपने घर में छुपाकर रखी हैं।

 

घर की तलाशी के दौरान भागने का प्रयास कर रहे आरोपी मो. उवेश (25) पुत्र काशिम अली को पकड़ लिया गया। जांच में सूटकेस और घर के कमरों से विभिन्न ब्रांड की मनःप्रभावी दवाइयां भारी मात्रा में बरामद हुईं। पुलिस ने वरिष्ठ औषधि निरीक्षक नीरज कुमार की तहरीर पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया और कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। पुलिस टीम में वरिष्ठ औषधि निरीक्षक नीरज कुमार, एसओटीएम कुमाऊं परिक्षेत्र, महिला उपनिरीक्षक दीपा अधिकारी, उपनिरीक्षक पूरन सिंह मार्तोलिया, हेड कांस्टेबल मुजफ्फर अली, हरवंश राणा, पंकज सिंह कंडारी, कांस्टेबल मुकेश सिंह बोरा और कोतवाली पुलिस की ओर से उपनिरीक्षक कैलाश चंद्र नगरकोटी, उपनिरीक्षक दीपक बिष्ट, कांस्टेबल बलवंत सिंह, अर्जुन नगन्याल आदि शामिल थे। सीओ विभव सैनी ने बताया कि एल्प्राजोलाम की एक टैबलेट का वजन 140 ग्राम पाया गया, जो एनडीपीएस एक्ट की नशीली औषधि की श्रेणी में आती है। आरोपी के पास दुकान का लाइसेंस नवीनीकृत नहीं था और बरामद दवाइयों का कोई वैध बिल या दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराया गया। अभी जांच चल रही है कि दवाइयां कहां से लाई जा रही थीं।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें