खबरों की दुनिया, हल्द्वानी
एक ससुर पर अपनी ही बहू पर बुरी नजर रखने का आरोप लगा है। आरोप है कि ससुर ने अपने एक साथी के साथ मिलकर बहू को खेत में खींच लिया और उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। किसी तरह बचकर भागी पीड़िता पुलिस के पास पहुंची। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि पांच जुलाई को वह अपने घर सोनकर फॉर्म बरेली रोड में थी। इसी दौरान उसका ससुर अपने एक साथी के साथ ताला तोड़कर घर में घुस आया। महिला ने ससुर को घर से बाहर जाने को कहा, लेकिन दोनों अंदर ही बैठ गए। महिला घर से बाहर भागी तो आरोपियों ने उसका पीछा शुरू कर दिया। बचकर भाग रही बहू को ससुर ने धक्का देकर खेत में गिरा दिया और उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। बहू किसी तरह बचकर भागी और पुलिस के पास पहुंची। कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि मामले में आरोपी ससुर व उसके साथी के खिलाफ दुष्कर्म का प्रसास समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।





