लैंड फ्रॉड से परेशान किसान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की

कई लोगों पर लगाए गंभीर आरोप

खबरों की दुनिया, हल्द्वानी

हल्द्वानी के गौलापार क्षेत्र स्थित एक निजी होटल में एक किसान सुखवंत सिंह (40) ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। आत्महत्या से पहले सुखवंत सिंह ने फेसबुक पर लाइव वीडियो प्रसारित किया, जिसमें उसने उधम सिंह नगर पुलिस और एसएसपी सहित अन्य पुलिस अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए। “मानसिक प्रताड़ना से पूरी तरह टूट चुका हूं” फेसबुक लाइव वीडियो में सुखवंत सिंह ने कहा कि पुलिस द्वारा उस पर लगातार दबाव बनाया जा रहा था और उससे पैसे की मांग की जा रही थी। उसने आरोप लगाया कि इसी मानसिक प्रताड़ना के चलते वह पूरी तरह टूट चुका है और उसे यह कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ा। वीडियो सामने आने के बाद मामला और भी संवेदनशील हो गया है। मृतक के पिता ने बताया कि काशीपुर क्षेत्र में करीब चार करोड़ रुपये के कथित जमीन फर्जीवाड़े के मामले के बाद से सुखवंत सिंह लंबे समय से मानसिक तनाव में चल रहा था। होटल के कमरे में खुद को मार ली गोली परिजनों का आरोप है कि प्रॉपर्टी डीलरों द्वारा धोखा दिए जाने के बाद पुलिस का दबाव बढ़ गया, जिससे उसका मानसिक संतुलन बिगड़ता चला गया। जानकारी के अनुसार, सुखवंत सिंह अपनी पत्नी और बच्चे के साथ होटल में ठहरा हुआ था। उसकी पत्नी का इलाज हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में चल रहा था। इसी दौरान उसने होटल के कमरे में खुद को गोली मार ली। घटना की सूचना मिलते ही काठगोदाम पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है और वायरल फेसबुक लाइव वीडियो की भी गहनता से जांच होगी। वहीं मृतक के परिजनों ने मामले की उच्चस्तरीय जांच कराए जाने और दोषी अधिकारियों व अन्य जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें