खबरों की दुनिया, हल्द्वानी
हल्द्वानी में गुरुवार सुबह अचानक पुलिस की हलचल बढ़ गई। फरीदाबाद पुलिस की टीम सीधे मुखानी क्षेत्र में एक घर पर पहुंची और साइबर फ्रॉड के एक पेचीदा मामले में एक युवती को हिरासत में ले लिया। घर के बाहर एकाएक पुलिस की मौजूदगी से पड़ोसी भी हैरान रह गए, जबकि युवती के परिजनों के होश उड़ गए। परिजन भी तुरंत कोतवाली में पहुंचे, जहां करीब एक घंटे तक पूछताछ का सिलसिला चला।
5 हजार लगाए, 50 हजार आए… और शुरू हो गया संदेह!
पूछताछ में युवती ने बताया कि उसने हाल ही में एक एप्लीकेशन डाउनलोड कर 5,000 रुपये ‘निवेश’ के तौर पर डाले थे। कुछ दिनों बाद उसके खाते में अचानक 50 हज़ार रुपये आ गए। युवती को लगा कि यह उसी निवेश का लाभ है, लेकिन उसे यह नहीं पता था कि यही 50 हज़ार उसके लिए सिरदर्द बनने वाले हैं।
फरीदाबाद पुलिस की तफ्तीश ने खोला पेंच: जानकारी के अनुसार, जिस बैंक खाते से युवती के खाते में पैसा आया, वह पहले से ही साइबर क्राइम के एक बड़े मामले में दर्ज था। इसी लेन-देन को ट्रैक करते हुए पुलिस हल्द्वानी पहुंच गई। पुलिस टीम ने सभी दस्तावेज़ों और ट्रांज़ैक्शन्स की बारीकी से जांच की।
पूछताछ के बाद फरीदाबाद रवाना: लगभग एक घंटे की पूछताछ के बाद पुलिस युवती को साथ लेकर फरीदाबाद निकल गई। हल्द्वानी कोतवाली के एसएचओ विजय सिंह मेहता का कहना है कि मामला फरीदाबाद पुलिस का है और वे सिर्फ सहयोग कर रहे थे। युवती और उसके परिजन अब इस उलझन में हैं कि एक ‘कमाई देने वाली एप’ अचानक कैसे साइबर क्राइम के जाल में बदल गई। पुलिस आगे की जांच में जुटी है।

