अग्निवीर दीपक को नम आंखों से दी विदाई

जम्मू कश्मीर के पुंछ में एलओसी के पास 22 नवंबर को सेना की अग्रिम चौकी में हुई थी मौत -अग्रिवीर दीपक सिंह को सामने से लगी थी 3 से 4 गोलियां -2 साल पहले ही हुए थे भर्ती, 10 दिन पहले भी छुट्टी बिताकर ड्यूटी पर लौटे थे

जम्मू कश्मीर के पुंछ में एलओसी के पास 22 नवंबर को सेना की अग्रिम चौकी में हुई थी मौत

खबरों की दुनिया, चम्पावत

चम्पावत जिले के खरही गांव के अग्निवीर जवान दीपक सिंह को नम नेत्रों से अंतिम विदाई दी गई। सैन्य सम्मान के साथ सोमवार को उनका अंतिम संस्कार स्थानीय घाट में किया गया। इस मौके पर सैन्य अधिकारी, प्रशासन और पुलिस के अधिकारी भी मौजूद रहे। पुलिस क्षेत्राधिकारी शिवराज सिंह राणा ने बताया कि शव लेकर आए सैन्य अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक अग्निवीर दीपक सिंह को सामने से 3 से 4 गोली लगी हैं।
चम्पावत जिले के पाटी विकासखंड के खरही गांव निवासी दीपक सिंह (23) पुत्र शिवराज सिंह जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में एलओसी (नियंत्रण रेखा) के पास सेना की अग्रिम चौकी में तैनात थे। वे 2 साल पहले ही अग्निवीर में भर्ती हुए थे। प्रशिक्षण पूरी करने के बाद उन्हें जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले की मेंढर तहसील में नियंत्रण रेखा के पास सेना की अग्रिम चौकी में तैनाती मिली थी। 22 नवंबर को दोपहर करीब ढाई बजे संदिग्ध परिस्थितियों में गोली चलने से दीपक सिंह की मौत हो गई। सूबेदार दीपक के नेतृत्व में आए जवान जैसे ही पार्थिव शव लेकर पहुंचे, तो माहौल बेहद गमगीन हो गया। सैन्य सम्मान के साथ अग्निवीर जवान का स्थानीय घाट में अंतिम संस्कार किया गया। प्रशासन की ओर से एसडीएम अनुराग आर्य, सीओ शिवराज सिंह राणा, विधायक खुशाल सिंह अधिकारी, पूर्व विधायक पूरन सिंह फर्त्याल, पाटी के ब्लॉक प्रमुख शंकर सिंह अधिकारी, भाजपा प्रदेश मंत्री निर्मल माहरा, जिला महामंत्री मुकेश कलखुड़िया, पूर्व जिलाध्यक्ष सुभाष बगौली, जिला पंचायत सदस्य सोनू बोहरा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य भोला सिंह बोहरा, मुकेश महराना सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें