छत पर सोता रहा परिवार, लाखों का माल समेट चोर फरार

छत पर सोने से पहले छत का दरवाजा बंद करना भूल गया था परिवार

खबरों की दुनिया, हल्द्वानी

बनभूलपुरा वार्ड-30, नई बस्ती निवासी अशकार हुसैन ने बताया कि बुधवार सुबह उनके भाई आबिद हुसैन, उनकी पत्नी और बच्चे घर पर सोए हुए थे। तड़के साढ़े चार बजे के आसपास कुछ अज्ञात लोगों ने घर में घुसकर लाखों का सामान उड़ा लिया। चोरी होने वाले सामान में एक सवा तोले का सोने का नेकलेस, चांदी के ब्रेसलेट, पायल, लैपटॉप, मोबाइल फोन और 25 हजार रुपये की नकदी शामिल है। अशकार ने बताया कि भाई का पारिवार मंगलवार रात को छत का दरवाजा बंद करना भूल गया था। जिस कारण चोरों ने मौका पाकर चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। वार्ड में सभी लोगों की छतें एक-दूसरे से लगी हुई हैं। जिस कारण आरोपियों को आसानी हुई होगी। प्रभारी थानाध्यक्ष सुशील जोशी ने बताया कि मामले में तहरीर मिली है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रही है। शीघ्र आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें