
खबरों की दुनिया, हल्द्वानी/लालकुआं
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सोमवार को चल रहे मतदान के दौरान आंगनबाड़ी केंद्र जयपुर खीमा में एक परिवार उसे समय भौचक रह गया जब परिवार वोट डालने आए, तो पता चला कि उक्त परिवार के पांच सदस्यों का वोट पहले से ही डल चुके हैं। सूचना के बाद एकत्र हुए ग्रामीणों ने मतदान केंद्र के बाहर जबरदस्त हंगामा करते हुए उक्त बूथ में हुए मतदान को निरस्त कर पुनः मतदान कराने की मांग की। सेक्टर मजिस्ट्रेट और कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक स्थिति को संभालने में जुटे हुए हैं।
मोटाहल्दू क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्र जयपुर खीमा में स्थित मतदान केंद्र में वोट डालने गांव के ही एक परिवार के पांच लोग पहुंचे, तो मतदान अधिकारी ने बताया कि उनका वोट पूर्व में ही डल चुका है। यह सुनकर उक्त परिवार हक्का-बक्का रह गया। यह जानकारी उक्त परिवार ने बाहर बैठे तमाम राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं को दी तो ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया। देखते ही देखते मुख्य द्वार के पास भारी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्र हो गई और वह उक्त बूथ में हुए मतदान को निरस्त करने की मांग को लेकर हंगामा जारी रहा। सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं लालकुआं कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक तथा अन्य पीठासीन अधिकारी ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, परंतु देर शाम 7 बजे बाद भी ग्रामीण टस से मस नहीं हुए। वह पुलिस प्रशासन पर भी कई गंभीर आरोप लगा रहे थे। समाचार जारी होने तक पोलिंग पार्टी मतदान केंद्र के अंदर और ग्रामीण बाहर हंगामा कर रहे थे। उधर, एसडीएम राहुल शाह ने बताया कि जिन लोगों का कहना है कि उनके वोट पहले पड़ चुके हैं, वे टेंडर वोट दे सकते हैं। हालांकि उन्हें आईडी चेक करानी होगी। उउन्होंने बताया कि व्यक्ति ने आईडी चेक कराई, लेकिन उसका नाम वोटर लिस्ट में नहीं था जबकि बाकियों ने अपनी आईडी चेक नहीं कराई और हंगामा करना शुरू कर दिया।







