खबरों की दुनिया, हरिद्वार
हरिद्वार जिले के पिरान कलियर क्षेत्र में एक व्यवसायी से लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के नाम पर 30 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के आरोप में पुलिस ने शुक्रवार को एक छात्र को गिरफ्तार किया।
एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि बहादराबाद निवासी बीएससी छात्र आशीष सैनी के साथ इस अपराध में उसका एक साथी अजय हुड्डा भी शामिल है, जिसने रंगदारी मांगने के लिए व्यवसायी को आर्मेनिया से धमकी भरी कॉल की थी। डोबाल ने बताया कि हरियाणा के रोहतक का रहने वाला हुड्डा आर्मेनिया में नौकरी करता है और उसकी गिरफ्तारी के लिए उसके प्रत्यर्पण की दिशा में प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि वाहन एजेंसी चलाने वाले व्यवसायी रवि कुमार ने 30 अक्टूबर को पुलिस से शिकायत की थी कि लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के किसी व्यक्ति ने उन्हें फोन पर धमकी देते हुए 30 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है। इस शिकायत पर पुलिस ने अभियोग दर्ज कर कार्रवाई शुरू की।
एसएसपी ने बताया कि पुलिस तथा आपराधिक खुफिया इकाई (सीआईयू) की संयुक्त टीम की विवेचना में पता चला कि धमकी भरी कॉल आर्मेनिया से आयी थी। उन्होंने बताया कि जब जांच आगे बढ़ी तो पता चला कि वह नंबर हुड्डा का है जो हरियाणा के रोहतक में अपने परिजनों के नंबरों के अलावा बहादराबाद (हरिद्वार) के एक नंबर के भी लगातार संपर्क में है । डोबाल ने बताया कि इस पर पुलिस ने आशीष सैनी से पूछताछ की तो उसने बताया कि मोटी कमाई करने के चक्कर में उसने तथा आर्मेनिया में बैठे हुड्डा ने मिलकर लॉरेंस
बिश्नोई गिरोह के नाम पर व्यवसायी से 30 लाख रुपये की उगाही की योजना बनायी थी। सैनी ने ही हुड्डा को रवि और उसके भाई के मोबाइल नंबर उपलब्ध कराए थे, जिससे वह रंगदारी मांगने के लिए आर्मेनिया से उन्हें धमकी भरी कॉल की। सैनी ने कथित रूप से पुलिस को बताया कि उन लोगों ने सोचा था कि आर्मेनिया से कॉल किए जाने पर पुलिस उन तक नहीं पहुंच पाएगी। एसएसपी डोबाल ने पुलिस टीम को ढाई हजार रुपये इनाम की घोषणा की है।



