
खबरों की दुनिया, नैनीताल
नैनीताल जिले के ओखलकांडा ब्लॉक के खनस्यूं क्षेत्र में रविवार देर शाम एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) और तस्करों के बीच हुई मुठभेड़ से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। गोलीबारी में एसटीएफ के एक सिपाही, एक स्थानीय किसान और एक तस्कर के घायल होने की सूचना है। तीनों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि गंभीर रूप से घायल सिपाही को हल्द्वानी स्थित कृष्णा अस्पताल रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार, तस्करी की पुख्ता सूचना मिलने पर एसटीएफ टीम खनस्यूं में दबिश देने पहुंची थी। टीम कार्रवाई की तैयारी कर ही रही थी कि तस्करों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एसटीएफ ने भी मोर्चा संभाला और कुछ देर तक दोनों ओर से गोलियां चलती रहीं। फायरिंग की चपेट में आकर सिपाही भूपेंद्र मर्तोलिया और खेत में मौजूद एक किसान घायल हो गए। वहीं एक तस्कर के भी गोली लगने की पुष्टि की जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी नैनीताल मंजूनाथ टी.सी. पुलिस टीम के साथ अस्पताल पहुंचे और घायल सिपाही से पूरे मामले की जानकारी ली। मुठभेड़ के बाद से खनस्यूं और आसपास के क्षेत्रों में दहशत का माहौल है। पुलिस ने जिलेभर में सघन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है और भारी पुलिस बल इलाके में तैनात किया गया है। अधिकारियों का कहना है कि घटना में शामिल तस्करों की पहचान कर ली गई है और उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

