रोजगार मेले में 35 अभ्यर्थियों का चयन

खबरों की दुनिया, रुद्रपुर

गुरुवार को जिला सेवायोजन कार्यालय ऊधमसिंह नगर द्वारा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, आजाद नगर सितारगंज में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें टाटा मोटर्स पंतनगर एवं सुजुकी मोटर्स गुजरात के नियोजकों को आमंत्रित किया गया, जिनके द्वारा 12वीं एवं आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया गया। उक्त मेले में कुल 50 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमें 35 अभ्यर्थियों का चयन हुआ।

उक्त मेले में भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष कमल जिन्दल द्वारा प्रतिभाग किया गया तथा उनके द्वारा ब्लॉक स्तर पर रोजगार मेले के आयोजन को सेवायोजन विभाग की सराहना की गयी तथा मेले में भाजपा के अजय भगत, जिला सेवायोजन अधिकारी राजेश दुर्गापाल एवं उमेश कुमार (एसए), शाहबुद्दीन कनिष्ठ सहायक आदि उपस्थित रहे।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें