खबरों की दुनिया, रुद्रपुर
गुरुवार को जिला सेवायोजन कार्यालय ऊधमसिंह नगर द्वारा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, आजाद नगर सितारगंज में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें टाटा मोटर्स पंतनगर एवं सुजुकी मोटर्स गुजरात के नियोजकों को आमंत्रित किया गया, जिनके द्वारा 12वीं एवं आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया गया। उक्त मेले में कुल 50 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमें 35 अभ्यर्थियों का चयन हुआ।
उक्त मेले में भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष कमल जिन्दल द्वारा प्रतिभाग किया गया तथा उनके द्वारा ब्लॉक स्तर पर रोजगार मेले के आयोजन को सेवायोजन विभाग की सराहना की गयी तथा मेले में भाजपा के अजय भगत, जिला सेवायोजन अधिकारी राजेश दुर्गापाल एवं उमेश कुमार (एसए), शाहबुद्दीन कनिष्ठ सहायक आदि उपस्थित रहे।


