
खबरों की दुनिया, नैनीताल/हल्द्वानी
नैनीताल में गुरुवार को जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए हुए मतदान के दौरान जबरदस्त बवाल हुआ। कांग्रेस ने बीजेपी पर उनके पंचायत सदस्यों के अपहरण का आरोप लगाया। कांग्रेसियों ने नेता प्रतिपक्ष विधायक सुमित्रा देश समेत कुछ जिला पंचायत सदस्यों के साथ मारपीट करने का भी आरोप लगाया। मामले को लेकर कांग्रेस हाईकोर्ट की शरण में पहुंच गई।
कांग्रेस की ओर से जिला पंचायत सदस्यों के अपहरण होने के आरोप को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। जिसके बाद हाईकोर्ट ने जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव को दोबारा करने का आदेश दिया है। हाईकोर्ट लापता हुए जिला पंचायत सदस्यों का अभी तक पता नहीं लगने से नाराज है। हास्य रसपड़बड़ यह है कि जहां की स्थान के वीडियो तमाम सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं वहीं इस मामले में एसएसपी ने कहा कि उन्होंने प्रकरण से संबंधित कोई वीडियो नहीं देखा है। बहरहाल अब हाई कोर्ट के निर्देश पर जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव दोबारा होंगे।




