नैनीताल में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव को लेकर बवाल, हाई कोर्ट के आदेश पर दोबारा होंगे चुनाव

कांग्रेस ने अपने सदस्यों के अपहरण का लगाया आरोप, हाई कोर्ट की शरण में पहुंची

खबरों की दुनिया, नैनीताल/हल्द्वानी

नैनीताल में गुरुवार को जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए हुए मतदान के दौरान जबरदस्त बवाल हुआ। कांग्रेस ने बीजेपी पर उनके पंचायत सदस्यों के अपहरण का आरोप लगाया। कांग्रेसियों ने नेता प्रतिपक्ष विधायक सुमित्रा देश समेत कुछ जिला पंचायत सदस्यों के साथ मारपीट करने का भी आरोप लगाया। मामले को लेकर कांग्रेस हाईकोर्ट की शरण में पहुंच गई।

कांग्रेस की ओर से जिला पंचायत सदस्यों के अपहरण होने के आरोप को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। जिसके बाद हाईकोर्ट ने जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव को दोबारा करने का आदेश दिया है। हाईकोर्ट लापता हुए जिला पंचायत सदस्यों का अभी तक पता नहीं लगने से नाराज है। हास्य रसपड़बड़ यह है कि जहां की स्थान के वीडियो तमाम सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं वहीं इस मामले में एसएसपी ने कहा कि उन्होंने प्रकरण से संबंधित कोई वीडियो नहीं देखा है। बहरहाल अब हाई कोर्ट के निर्देश पर जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव दोबारा होंगे।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें