खबरों की दुनिया, दिनेशपुर
डंपर की टक्कर की जबरदस्त टक्कर से बाइक सवार बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। डंपर चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
रविवार को जाफरपुर-गदरपुर मार्ग पर ग्राम कनटोपा के निकट रुद्रपुर की ओर से तेज गति से आ रहे डंपर ने बाइक सवार को पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त फौजी खेमरी, जिला रामपुर निवासी ध्यान सिंह नेगी (63) के रूप में की गई। आसपास के लोगों ने बताया कि डंपर ने जोरदार टक्कर मारने से हादसा हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने फरार डंपर चालक की तलाश के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए हैं।


