बारिश के बाद चंपावत की आठ सड़कें बंद

खबरों की दुनिया, हल्द्वानी

भारी बारिश के बीच चंपावत जनपद की 8 सड़कें बंद हैं। इनमें टनकपुर ककराली गेट से ठूलीगाड़, ललुवापानी बनाएं से जैगांव जैंतोली, स्यांला से पोथ, धौन से दियूरी,  धौन से सल्ली, सिप्टी से अमकड़िया, चल्थी से नौलापानी और राज्य राजमार्ग 29 अमोड़ी से खटोली तल्ली तक बंद है। चंपावत जनपद में बनबसा में सबसे अधिक 40 मिलीमीटर बारिश सुबह 8:00 तक रिकार्ड की गई। इसके अलावा चंपावत में सुबह 8:00 बजे तक 37 मिली मीटर पाटी में 10.50 मिलीमीटर, लोहाघाट में 14 मिली मीटर और टनकपुर में 30.30 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई है।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें