
खबरों की दुनिया, हल्द्वानी
भारी बारिश के बीच चंपावत जनपद की 8 सड़कें बंद हैं। इनमें टनकपुर ककराली गेट से ठूलीगाड़, ललुवापानी बनाएं से जैगांव जैंतोली, स्यांला से पोथ, धौन से दियूरी, धौन से सल्ली, सिप्टी से अमकड़िया, चल्थी से नौलापानी और राज्य राजमार्ग 29 अमोड़ी से खटोली तल्ली तक बंद है। चंपावत जनपद में बनबसा में सबसे अधिक 40 मिलीमीटर बारिश सुबह 8:00 तक रिकार्ड की गई। इसके अलावा चंपावत में सुबह 8:00 बजे तक 37 मिली मीटर पाटी में 10.50 मिलीमीटर, लोहाघाट में 14 मिली मीटर और टनकपुर में 30.30 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई है।






