आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर फूंका पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह का पुतला

खबरों की दुनिया, काशीपुर

सिख समाज के खिलाफ की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर रुद्रपुर, काशीपुर व नानकमत्ता समेत तमाम स्थानों के लोगों में रोष भड़क उठा। नाराज सिख समुदाय के लोगों ने पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत का पुतला फूंककर अपना विरोध दर्ज कराया। इसके साथ ही राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपते हुए हरक सिंह रावत पर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई।

शनिवार को गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा काशीपुर के तत्वावधान में एमपी चौक पर बड़ी संख्या में सिख समाज के लोग एकत्र हुए। राष्ट्रपति को भेजे गए ज्ञापन में कहा गया कि उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डॉ. हरक सिंह रावत ने देहरादून में एक कार्यक्रम के दौरान सिख समाज की भावनाओं को ठेस पहुँचाने वाली टिप्पणी की। यह टिप्पणी उन्होंने एक बार नहीं, बल्कि बार-बार दोहराई। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उत्तराखंड ही नहीं, बल्कि देशभर के सिख समुदाय में गहरा आक्रोश फैल गया है। जगह-जगह हरक सिंह रावत के पुतले फूंके जा रहे हैं।

काशीपुर में भी सिख समाज ने पुतला दहन कर डॉ. रावत के खिलाफ कठोर कार्रवाई की अपील की। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, मेयर दीपक बाली, मनोज पाल, गुरविंदर सिंह चंडोक, जगजीत सिंह कोहली, छात्र संघ अध्यक्ष जतिन शर्मा, ईश्वर गुप्ता, दिलप्रीत सिंह सेठी, जोगिन्दर सिंह जुग्गी, जसपाल सिंह चड्डा, परमजीत सिंह चंडोक, बलदेव सिंह, सतनाम सिंह, अमरप्रीत सिंह, कमलजीत सिंह, संदीप बग्गा, बंटी अग्रवाल, हरप्रीत सिंह, सुखप्रीत चड्डा, चरनजीत सिंह पिंकी, सतविन्दर सिंह, सुखविन्दर सिंह, मनदीप सिंह ढिल्लो, हरजीत सिंह, रजत सिद्धू, हरप्रीत सेठी, देवेन्द्र अरोरा, चौधरी समरपाल, राजीव अरोरा बच्चू सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Harish Upreti Karan

पिछले 20 वर्षों से दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व अमृत विचार में पत्रकार के रूप में कार्य करने के अलावा चार काव्य संग्रह प्रकाशित, आकाशवाणी रामपुर व अल्मोड़ा से विभिन्न रचनाओं का प्रसारण, हिंदी फिल्म "यंग बाइकर्स" के लिए गीत लेखन, पर्यटन विभाग के लिए बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "चंपावत एक धरोहर" की स्क्रिप्ट राइटिंग, कुमाऊनी फिल्म "फौजी बाबू", "पधानी लाली", रंगमंच के विभिन्न नाटकों में अभिनय, कुमाऊनी गीत "पहाड़ छोड़ दे" और "काली जींस" का लेखन व गायन, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन मुंबई का सदस्य

सम्बंधित खबरें