
खबरों की दुनिया, हल्द्वानी
भारत मौसम विभाग, देहरादून द्वारा 23 जनवरी 2026 को जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 24 जनवरी 2026 को जनपद नैनीताल में कहीं-कहीं वर्षा/बर्फबारी की संभावना जताई गई है, जिसके मद्देनज़र अलर्ट जारी किया गया है। वर्तमान में जनपद के पर्वतीय व मैदानी क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर वर्षा व बर्फबारी हो रही है।
छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने शनिवार, 24 जनवरी 2026 को जनपद के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों में कक्षा 01 से 08 तक तथा सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित करने के आदेश जारी किए हैं। प्रशासन ने अभिभावकों से अपील की है कि मौसम की स्थिति को देखते हुए बच्चों की सुरक्षा में सहयोग करें और आवश्यक सावधानियां बरतें।

